राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। NH-48 पर पनियाला के हीरामल मंदिर के पास लेन ड्राइव अभियान चला रही पुलिस टीम के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांस्टेबल नवीन कुमार को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में कांस्टेबल नवीन कुमार ने अपनी जान गंवा दी। वे सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा सदमा है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।