बीकानेर को जल्द मिलेगी वन्दे भारत की सौग़ात. अब पौने आठ घन्टों की बजाय 6 घन्टे, 20 मिनट में पहुँचेंगे दिल्ली . प्रारम्भिक मेन्टीनेंस की सुविधा मिलते ही शुरू होगी वन्दे भारत। रेलवे बोर्ड ने जारी किया टेम्परेरी टाइम टेबल। सुबह 5.55 बजे रवाना हो कर दोपहर 12.15 पर वन्दे भारत पहुँचेगी दिल्ली।