Ajmer में 12 साल से रह रहे दो Bangladeshi नागरिक गिरफ्तार, सालों तक पुलिस की नजर में झोंक रहे थे धूल

  • 2:19
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

Bangladeshi Citizens in Ajmer: अजमेर के दरगाह क्षेत्र में पिछले 12 साल से अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरगाह थाना पुलिस ने 31 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर (ग्राम अंबागान, जिला पवन, बांग्लादेश) और 55 वर्षीय शाहीन (पुत्र अब्दुल मुजीद खान, ढाका, बांग्लादेश) को हिरासत में लिया है. दोनों ने चोरी-छुपे भारत की सीमा पार कर अनाधिकृत रूप से यहां प्रवेश किया था. #BangladeshiCitizensInAjmer #IllegalImmigrants #AjmerNews #BorderSecurity #IllegalImmigration #IndianPoliceAction #AjmerPolice #BangladeshNationalsArrested #CrossBorderCrime #ImmigrationNews

संबंधित वीडियो