कोटा (Kota) में जहां केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Narcotics Bureau) ने अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के एक बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया हैं. दरअसल कार्रवाई के दौरान राजस्थान नंबर की महिन्द्रा बोलेरो जीप में सवार तस्कर नारकोटिक्स ब्यूरो दल से भिड़ गये और एक सिविलियन कार को भी टक्कर मार दी, लेकिन मौके से भागने के प्रयास के दौरान ब्यूरो दल द्वारा दबोच लिये गये. इस पूरी वारदात का लाइव वीडियो भी सामने आया हैं. बहरहाल ब्यूरो दल द्वारा दबोचे गये 2 तस्करों के कब्जे से 911 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया है.