उदयपुर (Udaipur) के सिटी पैलेस में महाराणा प्रताप (MaharanaPratap) के वंशजों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद गहरा गया है. महेंद्र सिंह मेवाड़ (Mahendra Singh Mewar) के निधन के बाद उनके भाई और विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक के दौरान पारंपरिक रस्मों को लेकर गहमागहमी बढ़ गई. विवाद तब बढ़ा जब विश्वराज सिंह को सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं दिया गया और उनकी परंपरा निभाने से रोकने के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए. इसके बाद सिटी पैलेस के अंदर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है और विवादित संपत्ति को कुर्क कर दिया है. प्रशासन ने सिटी पैलेस के गेट पर रिसीवर नियुक्त कर दिया है.