Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में प्राइवेट IT कंपनी में काम करने वाली मैनेजर से गैंग रेप का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है...बर्थडे पार्टी के बाद चलती कार में महिला से रेप का आरोप लगा है कंपनी के ही CEO पर...इस मामले में हैरानी की बात ये है कि उसी कंपनी की एक्जीक्यूटिव हेड...जोकि खुद एक महिला है...वो भी गैंगरेप की वारदात के वक्त मौजूद थी...ये पूरी घटना गाड़ी में बैठी महिला महिला एग्जीक्यूटिव के सामने हुई...लेकिन उसने इस घिनौनी हरकत का विरोध नहीं किया...आरोपी CEO आईआईटी दिल्ली का पूर्व छात्र है उसने कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हुई है। गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने कंपनी के CEO , महिला एक्जिक्यूटिव हेड और उसके पति को गिरफ़्तार किया है...झीलों की नगरी को किसने किया शर्मसार...इसी को लेकर हमारी ये रिपोर्ट है दिखाते हैं आपको #udaipurnews #rajasthancrime #breakingnews #ITCompanyCase #udaipurpolice #crimealert #justiceforvictims #rajasthannews #ndtvrajasthan #crimestories #crime #crimealert