Udaipur Film Festival: उदयपुर में लोगों ने रुकवाया फिल्म फेस्टिवल, जानें मामला | Latest News

  • 3:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

Udaipur Film Festival: उदयपुर में तीन दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल(Film Festival) से जुड़ा विवाद सामने आया है. इस फिल्म फेस्टिवल को विभिन्न संगठनों द्वारा रुकवा दिया गया. यहां नहीं विरोध के कारण आयोजकों को फिल्म फेस्टिवल के आयोजन की जगह तक बदलनी पड़ गई. अब इस मामले में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज संगठन ने इसकी निंदा की और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर आक्रमण बताया है. l

संबंधित वीडियो