Udaipur Fire News: क्यों बार-बार धधक रहा Udaipur? फायर कॉल का आंकड़ा कर देगा हैरान

  • 12:15
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2025

 Udaipur Fire News: उदयपुर में अरावली की पहाड़ियाँ दूर दूर तक फैली है साथ ही इन पहाड़ों में स्थित है वन वन वन विभाग का क्षेत्र जो राजस्थान के पर्यावरण संतुलन में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । गर्मी के मौसम में जंगलों में आग भड़कना कोई नई बात नहीं है लेकिन अप्रैल के महीने की शुरुवात में ही आग लगना और लगातार आग लगने की घटना डराने वाली है । गर्मी की शुरुवात में ही आलम है तो जब गर्मी और बढ़ेगी तब क्या होगा? इन सवालों ने वन विभाग को भी चिंता में डाल दिया है । हमारे संवाददाता विपिन सोलंकी ने उदयपुर की पहाड़ियों में लगातार भड़क रही आग को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है देखिए ।  

संबंधित वीडियो