Udaipur Lake Incident: उदयपुर की फतेह सागर झील में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। झील में 34-35 पर्यटकों से भरी एक नाव तेज आंधी और बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पलटने की स्थिति में आ गई। नाव पर सवार लोगों ने बताया कि वे लगभग पानी में गिरने वाले थे, लेकिन समय रहते उन्होंने सूझबूझ दिखाई और खुद ही नाव को किनारे तक खींच लिया।