Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव उदयपुर सागर झील के किनारे मिला है. जानकारी के मुताबिक, पहले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. इसके बाद घाव पर मिर्ची डालकर तड़पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर युवक की पत्नी को नौकरी देने और मुआवजे की मांग की है.