Rajasthan News: राजस्थान की धरती हमेशा से अपनी अनूठी परंपराओं और भव्य आयोजनों के लिए जानी जाती रही है. लेकिन, इस बार उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील के एक छोटे से गांव बावलवाड़ा ने एक ऐसा नजारा पेश किया, जिसकी चर्चा सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य गुजरात तक हो रही है. इस बार यहां बारातियों की अगवानी ढोल-नगाड़ों से नहीं, बल्कि एक उड़ते हुए हेलीकॉप्टर ने की. ग्रामीणों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था. जब गांव के लाल प्रग्नेश पंचाल अपनी दुल्हनिया को लेने हवाई मार्ग से गुजरात के साबरकांठा जिले पहुंचे, और फिर उसी शाही सवारी में अपनी नवविवाहिता को लेकर लौटे, तो पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बन गया.