Udaipur Murder : उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में नॉनवेज दुकान मालिक की 4 बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद चारों ने दुकान में पथराव कर दिया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए. दुकानदार के बेटे ने बताया एक आरोपी का नाम शिवा है. वह उधार का चिकन मांग रहा था. मना करने पर उसके पिता के साथ मारपीट की. #udaipurmurder #rajasthan #crimenews #latestnews