Udaipur Raip Case: उदयपुर के फतहपुरा में जिम ट्रेनर ने स्कूल में 13 साल की बच्ची के साथ रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गया. छात्रा घर पहुंचकर घर वालों को आपबीती बताई. घर वाले बच्ची को लेकर थाने पहुंचे. आरोपी जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह झाला की के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप सिंह झाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोपी प्रदीप सिंह झाला फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. #Udaipur #UdaipurRaipCase #crimenews #latest news #viralvideo