Udaipur under-construction school balcony collapse: राजस्थान के उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पाठूनबाड़ी गांव में आज ( शुक्रवार) एक बड़ा हादसा हो गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यहां एक निर्माणाधीन स्कूल भवन का अचानक छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गई.