Udaipur में आज Vikram Bhatt की पेशी, 30 करोड़ की धोखाधड़ी केस में बढ़ सकती है Custody | Crime News

  • 9:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2025

Rajasthan News: मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की आज (9 दिसंबर) उदयपुर की अदालत में पेशी तय है. दंपति को सोमवार देर रात शहर लाया गया और चित्रकूट नगर स्थित महिला थाने (ओल्ड वुमन पुलिस स्टेशन) में रखा गया. पुलिस ने दोनों को मुंबई से 9 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर हासिल किया था. #VikramBhatt #ShwetambariBhatt #30CroreFraud #UdaipurPolice #BollywoodNews #FilmIndustry #CheatingCase

संबंधित वीडियो