Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चादर लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार सुबह 7:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वे सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना होंगे. 813वें उर्स के मौके पर आज ठीक 11 बजे यह चादर अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश की जाएगी. उससे पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.