हनुमानगढ़ में फैली अज्ञात बीमारी!, ये हैं लक्षण तो हो जाइए सावधान

  • 2:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2025

Mysterious Disease: राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के एक गांव में बुखार एवं संक्रमण से एक दिन के अंतराल में भाई-बहन की मौत हो गई। सम्पतनगर की ढाणी में बुखार एवं संक्रमण से एक दिन के अंतराल में भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों के चचेरे भाई भी बीमार चल रहे हैं। इससे गांव व ढाणी में जानलेवा बुखार व संक्रमण से भय व्याप्त है। सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को ढाणी क्षेत्र का सर्वे किया। बीमार बच्चों की जानकारी जुटाकर सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. #Hanumangarh, #Rajasthan, #MysteriousFever, #Infection, #Deaths, #HealthEmergency, #VillageLife, #MedicalInvestigation, #StaySafe

संबंधित वीडियो