Urs 2025: राजस्थान की सरजमीं पर कौमी एकता और सूफियाना रंग की सबसे खूबसूरत मिसाल मानी जाने वाली दरगाह शरीफ हजरत दीवाना शाह साहब में इस साल 84वां उर्स 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. तीन दिन तक चलने वाला ये उर्स 3 अगस्त को जोहर की नमाज से पहले कुल की फातिहा के साथ संपन्न होगा. हर साल की तरह इस बार भी लाखों अकीदतमंद देश के कोने-कोने से कपासन पहुंचेंगे. उर्स के दौरान कपासन रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा, ताकि जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो.