राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने अलवर से एक बड़े ISI जासूस मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है। दो साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा मंगत सिंह, जिसे इलाके में 'सिद्ध पुरुष' के नाम से भी जाना जाता था, को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में सामने आया है कि उसे पाकिस्तानी महिला एजेंट ने हनी ट्रैप में फंसाया था और पैसे के लालच में वह पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेज रहा था। 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहले भी यह ISI के संपर्क में था और पुलवामा हमले को लेकर भी इसने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भेजी थी।