Kanchan Chauhan: ब्यावर से भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी और भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में तैनात नायब तहसीलदार कंचन चौहान को राजस्व मंडल राजस्थान ने प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर दिया है. आदेश राज्य सरकार के निर्देश पर जारी किया गया, जिसमें उन्हें आगामी आदेश तक राजस्व मंडल अजमेर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #fakecertificates #kanchanchauhan #latestnews #cmbhajanlalsharma #politicalnews #rajasthanpolitics #hindinews