Uttarakhand Disaster: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर संकट की इस घड़ी में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। सीएम शर्मा ने जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान इस मुश्किल समय में उत्तराखंड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.