Vasundhara Raje Meets PM Modi: राजस्थान (Rajasthan) में इस कड़ाके की ठंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी की हालिया जयपुर दौरे से सियासी हलचल तेज है. पीएम मोदी बीते 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया गांव में ईआर सीपी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, यहां उनकी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) से मंच पर मुलाकात हुई. कहने को ये मुलाकात महज चंद मिनट की थी लेकिन इस मुलाकात के बाद बीते आठ दिनों से राजस्थान के सियासी गलियारों में जो हलचल मची है, उसकी वजह से कई तरह के कयास लगने भी शुरू हो गए हैं. #rajasthanpolitics #pmmodi #vasundhararaje #bjp #jaipurnews #breakingnews #cmbhajanlalsharma