Sanwaliya Seth temple दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से मारपीट का Video Viral

Sanwaliya Seth temple videos viral: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से मारपीट करने सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा भक्तों पर लठ बरसाने का है और दूसरा वायरल वीडियो पुलिस द्वारा एक श्रद्धालु को डंडा मारने का है. इसके चलते श्रद्धालु का हाथ भी टूट गया. 

संबंधित वीडियो