Violence in Udaipur: उदयपुर में सब्जी खरीदने के दौरान विवाद के बाद माहौल गरमा गया. मामला इस कदर बढ़ा कि हिंसक झड़प और आगजनी हुई. शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में संतोषी माता के मंदिर के ठीक सामने सब्जी व्यवसायी और उसके पिता पर हमला हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 2 युवक देर शाम सब्जी खरीदने आए थे. इस दौरान उनकी व्यवसायी से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद ग्राहकों ने पत्थर फेंके और फरार हो गए. इस घटनाक्रम के बाद सब्जी विक्रेता सतबीर और उनके पुत्र ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया.