Ravindra Bhati Viral Video: राजस्थान में शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी अक्सर सुर्खियों रहते हैं. कभी अपने बयानों तो कभी अपने सख्त तेवर की वजह से... अब सोशल मीडिया पर रविंद्र भाटी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर से रविंद्र सिंह भाटी के सख्त तेवर को याद दिला दिया है. वायरल वीडियो में शिव विधायक भाटी कह रहे हैं, "तहसीलदार और कलेक्टर को कमरे में बंद कर दूंगा, क्योंकि भय के बिना प्रीत नहीं..."