IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर के आगाज का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे तीन सबसे बड़े दिग्गजों के संन्यास के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नया सफर शुरू हो चुका है. टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी देकर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने भविष्य की दिशा दिखा दी है. सेलेक्शन कमेटी ने गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया. इस स्क्वॉड में कुछ नए नए चेहरे भी शामिल हैं, जबकि कुछ की वापसी भी हुई है. अब सवाल ये है कि प्लेइंग-11 में किस-किसको जगह मिलेगी? #TeamIndia #ShubmanGill #NewEra #TestCricket #IndiaVsEngland #RohitSharma #ViratKohli #RavichandranAshwin #BCCI #CricketNews #NewBeginnings #YoungTalent #CricketSquad