Vote Rajasthan के, नोट हरियाणा में, फंड पर बवाल, क्या है विवाद?। Sanjana Jatav। Rahul Kaswan । Top

  • 24:31
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2026

Rajasthan Congress: राजस्थान में नित नए राजनीतिक घमासान मचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में बीते दिनों विधायक निधि में कथित तौर पर कमिशनखोरी का मामला सामने आने के बाद अब सांसद निधि को लेकर बवाल मच गया है. राजस्थान कांग्रेस के तीन सांसदों झुंझुनूं के बृजेन्द्र ओला, चूरू के राहुल कस्वां और भरतपुर की संजना जाटव पर आरोप है कि उन्होंने अपने आकाओं का खुश करने के लिए सांसद निधि का पैसा हरियाणा के कथैल के लिए स्वीकृत कर दिया. 

संबंधित वीडियो