Water Crisis In Rajasthan: पश्चिम राजस्थान की प्रमुख नदियों में से एक जोजरी नदी इन दिनों प्रदूषण का शिकार है. नदी का पानी ज़हरीला हो रहा है, जिससे नदी के आसपास रहने वाले बाशिंदों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लूणी की सहायक जोजरी नदी में लगातार गंदा और तेजाबी जहरीला पानी आ रहा है और इसी वजह से लूणी तहसील के कई गांवों की ज़मीन बंजर हो रही है.