Water Crisis: बाड़मेर में भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन मनरेगा मजदूरों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही है। मजदूरों को गर्मी के बीच बिना पानी के काम करना पड़ रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। प्रशासन से मांग है कि मजदूरों को पानी की व्यवस्था करवाई जाए ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से काम कर सकें।