जैसलमेर (Jaisalmer) और बाड़मेर क्षेत्र (Barmer Area) में सर्दी के मौसम में पानी की गंभीर किल्लत देखने को मिल रही है, जबकि नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध है. इसका मुख्य कारण बिजली की समस्या और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव है, जिससे मोहनगढ़ हेडवर्क्स पर पंप सही से काम नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण पानी का उत्पादन डिमांड के मुकाबले आधा या उससे भी कम हो गया है. इसके चलते जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा (Balotra) जिलों के करीब सात सौ चार गाँवों की आबादी पेयजल संकट का सामना कर रही है. देखिये पूरी रिपोर्ट.