राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर जिले में भारी बरसात का दौर शनिवार को भी जारी रहा. टोंक जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह से जारी बरसात से लोग घरों में रहने पर मजबूर थे. शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरने से आमजन से लेकर नगर परिषद कर्मचारी और अधिकारियों को भी पानी की निकासी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं लोगों की शिकायत भी यही है कि पानी की निकासी के नगर परिषद के प्रयास नाकाफी हैं. पिछले कई दिनों से वह पानी के बीच रहने पर मजबूर है. बरसात ने नगर परिषद के सभी तैयारियों की पोल खोल दी है.