डीडवाना (Didwana) जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत (Dr. Mahendra Khadgawat) ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि 220 से अधिक सरकारी कार्यालयों, पुलिस लाइन और शूटिंग रेंज के लिए भूमि आवंटन (Land Allotment) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अब जमीन आवंटन के साथ ही तुरंत रजिस्ट्री/पट्टे भी जारी किए जा रहे हैं ताकि विभागों को अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें। जल्द ही कई विभागों के भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा।