सीएम भजनलाल सरकार में मंत्री बनने के बाद हीरालालनागर पहली बार कोटा पहुंच कर क्या बोले?

  • 4:11
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2024

राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल (Bhajan Lal Sharma) सरकार में मंत्री बने हीरालाल नागर (Heeralal Nagar) आज बुधवार को कोटा (Kota) पहुंचे। मंत्री नागर ने NDTV से खास बातचीत दौरान बताया - खेती किसानी को उन्नत बनाने, बांधों का पानी नहरों के जरिए हर खेत तक पहुंचाने पर जोर देते, मंत्री हीरालाल नागर ने कृषि और जलसंसाधन विभाग में अपना इंट्रेस्ट जता दिया। अब सरकार उन्हें क्या विभाग देगी इसका इंतजार है। नागर मंत्री बनने के बाद पहली बार, अपने गृह जिले कोटा में आने पर बीजेपी की ओर से जगह जगह स्वागत किया.

संबंधित वीडियो