Swami Vivekananda Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र(PM Modi) मोदी ने रविवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025(Developed India Young Leaders Dialogue) में प्रतिभागियों से मुलाकात की. स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekananda ) की जयंती के मौके पर भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि भारत की युवा शक्ति उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही है. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग(Developed India Young Leaders Dialogue) एक प्रेरक मंच के रूप में कार्य करता है, जो एक विकसित भारत को आकार देने के लिए हमारे युवाओं की ऊर्जा और नवीन भावना को एकजुट करता है. #PrimeMinisterNarendraModi #DevelopedIndiaYoungLeadersDialogue #YoungLeadersDialogue2025 #SwamiVivekanandaJayanti #IndiaYouthPower #YouthLeadersInIndia #PMModiSpeech #IndiaDevelopment #YoungIndianLeaders