सोनिया को राज्यसभा भेजने का ऑफर आखिर क्या है कांग्रेस की रणनीति?

  • 7:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 12, 2024
Sonia Gandhi Rajya Sabha: पूरे देश में 15 राज्यों में 54 राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होना है. इसके लिए 29 जनवरी को घोषणा की गई थी. जिसमें कहा गया था कि 15 राज्यों के 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. वहीं, 56 सीटों में से राजस्थान की तीन सीटों पर सदस्यों का चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. वहीं, राजस्थान (Rajasthan) की तीन सीटों पर अब तक बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों (Candidates) के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से पहले ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नाम की अटकलें तेज थी. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस की ओर से इसकी मांग भी की जाने लगी है.

संबंधित वीडियो