क्या है जोधपुर के इस गुफा का सच, पाताल लोक से कनेक्शन!

Daijar cave: राजस्थान (Rajasthan ) के जोधपुर (Jodhpur) में दईजर की पहाड़ियों में आज भी ऐसी रहस्यमय प्राचीन गुफा है. कहा जाता है कि रावण (Rawana) जब मंदोदरी से शादी करने लंका से मंडोर आया था. तो रावण की गुप्त सेना भी इसी रास्ते से मंडोर (Mandore) पहुंची थी. इसके कारण इसे रावण की बारात का मार्ग भी कहते हैं. इस गुफा का अंतिम छोर आज भी किसी को नहीं पता और कहा जाता है कि पाताललोक (Patal Lok) जाने का रास्ता भी इसी गुफा से है.

संबंधित वीडियो