राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में गर्ल्स (Girls) के लिए मशहूर स्कूल है सोफिया स्कूल (Sophia School). 100 साल से भी ज्यादा पुराने इस स्कूल में बेटियों का पढ़ना प्रतिष्ठा की बात मानी जाती है. लेकिन 2,500 बालिकाओं वाला ये स्कूल बीते कुछ महीने से एक खास वजह से चर्चाओं में है, दरअसल, अगस्त में स्कूल ने छात्राओं से मेडिकल फॉर्म (Medical Form) भरवाया था, जिसमें पूरे शरीर की जानकारी मांगी गई थी. बात ब्लड ग्रुप, हाइट, आई साइट जैसे पैरामीटर्स तक तो ठीक थी लेकिन हिप और कमर के साइज भरने की मांग ने न सिर्फ छात्राओं, उनके अभिभावकों का बल्कि सामाजिक संगठनों का भी ध्यान खींचा. स्कूल मैनेजमेंट ने सीबीएसई के सर्कुलर का हवाला देकर कहा कि गेम्स और एथलेटिक्स के लिए जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन अचंभे में डालने वाली जानकारी मांगने का मामला कलेक्ट्रेट तक पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया.