SI Paper Leak Case : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जैसलमेर (Jaisalmer) में फतेहगढ़ के एसडीएम (आरएएस अधिकारी) हनुमानाराम विरड़ा को बुधवार को फतेहगढ़ से ही हिरासत में लिया है। एसओजी की एक टीम आरोपी हनुमानाराम को जयपुर मुख्यालय लेकर पहुंची। एसओजी-एटीएस के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि हनुमानाराम एसआइ भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दी थी। इसी मामले में एसडीएम को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है। #dummycandidate #sdm #paperleak #breakingnews #sibharti2021 #trending #sog #sdm