Jaipur Airport: बीते 4 अक्टूबर को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(Jaipur International Airport) की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया. मेल में एयरपोर्ट(Airport) बम(Bomb) से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसी तरह जयपुर (Jaipur) के दो होटलों(Hotels) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों(Suspicious persons) पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. लेकिन अब इस मेल की हकीकत सामने आ गई है. जब सुरक्षा एजेंसियों ने जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि यह जानकारी झूठी है.