Anupgarh Farmer: वक्ताओं ने कहा कि शुक्रवार को अनूपगढ़ शाखा में छोड़े गए पेयजल के पानी को भी किसान अपने खेतों में लगाएंगे। किसान नेताओं ने आह्वान किया कि यह पानी किसान के खेत से होता हुआ ही पेयजल डिग्गियों में जाएगा । भले ही सरकार उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करें।