बारां (Baran) में हर वर्ष लहसुन की खेती (garlic cultivation) का रुकबा बढ़ता जा रहा है । खेती बारह जिले के किसानों के लिए फायदे की खेती साबित हो रही है क्योंकि दो सालों से किसानों को लहसुन के दाम बढ़िया मिल रहे हैं । इस बार साठ हज़ार रुपए प्रति क्विंटल के दाम किसानों को मिले हैं । किसान इससे खुश है लेकिन बीच में चीन से आए लहसुन ने दस्तक दी तो किसानों ने नाराजगी जाहिर की विरोध भी जताया ।