Chittorgarh News: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लागत कम करने के लिए और उनके प्रोडक्ट में वैल्यू एड करने के लिए मुहिम शुरू की गई है । चित्तौड़गढ़ में किसान उत्पादक संगठन बनाया गया है । एक संगठन के अंदर आठ से दस ग्राम पंचायत आते हैं । इस संगठन का उद्देश्य है किसानों की आय बढ़ाना । आधुनिक खेती से जोड़कर प्रोडक्टिविटी बढ़ाना सरकार की योजनाओं को लेकर किसानों को जागरूक करना । नाबार्ड से जुड़े अधिकारी और जिला अधिकारी तक किसानों के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे हैं । चित्तौड़गढ़ में किसानों के लिए चलाई गई ये मुहिम क्या है और इन संगठनों से किसानों को कितना लाभ मिलेगा इससे जुड़ी रिपोर्ट देखिए । #chittorgarh #increasefarmers'income #rajasthan #latestnews #viralvideos