PTI Recruitment 2022: पीटीआई भर्ती 2022 में 129 पीटीआई शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले 15 जनवरी को हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे. यह भर्ती शुरू से ही विवादों में रही है. इस भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की शिकायतें आई थीं. एसओजी की जांच के बाद शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा गया था, जिसके आधार पर इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था. #PTIRecruitment2022 #PTIAppointmentCase #PTIRecruitmentControversy #HighCourtRuling #PTITeachers #FakeRecruitment #SOGInvestigation #PTIRecruitmentDispute #RajasthanEducation #PTIRecruitmentHearing #PTIRecruitmentCancelled #CourtHearing #PTIRecruitmentUpdates #EducationDepartment