Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में रविवार को अदित रोटे यानी सुरज रोटे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धुलंडी से लेकर गणगौर तक सौलह दिन गणगौर (गवर) माता की पूजा की जाती है. जैसलमेर में उस दौरान अदित रोटे का व्रत विशेष महत्व रखता है. जिसे राजस्थान में सूरज रोटे का व्रत भी कहा जाता है. #RajasthanNews #JaisalmerNews #AditRote #SurajRote #GangaurFestival #RajasthaniCulture #TraditionalFestivals #FolkTraditions #IndianCulture #RajasthanFestivals