महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र हो रहे कामयाब, कई घरों को टूटने से बचाया

  • 2:31
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

Women Safety And Advice Center: राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग की ओर से लगभग एक साल पहले नागौर (Nagore) जिले के नागौर, कुचामन सिटी, डीडवाना (Didwana), लाडनूं, मकराना, मेड़ता, मूंडवा, डेगाना और जायल के पुलिस थानों (Police Stations) में महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र शुरू किए थे, जो अब अपने मकसद को पूरा करते नजर भी आ रहे हैं. इनके प्रयास से कई घर टूटने से बच रहे हैं.

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST