विश्व कुश्ती चैंपियनशिप विजेता अश्वनी का भीलवाड़ा में भव्य जुलूस

  • 3:11
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Bhilwara Girl win Gold: शहर की रहने वाली मजदूर की बेटी अश्वनी बिश्नोई ने एथेंस में आयोजित अंडर-17, 65 किग्रा वर्ग की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इसके बाद सोमवार को अश्वनी बिश्नोई के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शहर में एक भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भीलवाड़ा की बेटी का स्वागत किया. अश्वनी ने कहा कि अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही उनके भविष्य का लक्ष्य है. अश्वनी ने पिछले 2 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच मेडल जीते हैं. #AshwaniBishnoi #Wrestling #GoldMedal #Under17AsianChampionship #Vietnam #Bhilwara #Rajasthan #Sports #WomenEmpowerment #WrestlingInIndia #AsianChampionship #SportsNews #IndiaPride

संबंधित वीडियो