Yashtika Acharya Death News: भारतीय खेल जगत को एक बड़ा झटका लगा है, जब 17 साल की वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत हो गई। वह वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग के दौरान अचानक गिर गईं और उनकी मौत हो गई। यह घटना बेहद दुखद है और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.