South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में हुआ दर्दनाक विमान हादसा, 120 की मौत

Plane Crash in South Korea: दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए विमान हादसे में अब तक 120 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. बताया जा रहा है कि विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

South Korea Plane Crash

South Korea Plane Crash: रविवार का दिन दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर फ्लाइट (Jeju Air Flight ) में बैठे 175 यात्रियों के लिए ब्लैक संडे लेकर आया. यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था और रनवे पर उतरते समय अचानक क्रैश हो गया. एएफपी एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 से बढ़कर 120 हो गई है. यह गिनती और भी बढ़ सकती है. ऐसी आशंका है.

 120 लोगों की हो चुकी है मौत

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक दो यात्रियों को बचा लिया गया है. इस हादसे का वीडियो इतना भयानक है कि इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान रनवे पर चलता ही चला जा रहा और अचानक एक दीवार से टकरा गया, जिसके बाद प्लैन के परखच्चे उड़ गए. और देखते ही देखते वह आग के गोले में बदल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंडिंग गियर फट गया था, जिसकी वजह से आग लग गई. इससे पहले बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एम्ब्रेयर यात्री जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान रूस के उस इलाके से आया था जिसे मॉस्को ने हाल ही में यूक्रेनी ड्रोन हमलों से सुरक्षित किया था. 

Advertisement

क्या होते हैं लैंडिंग गियर?

प्लेन के लैंडिंग गियर एक ऐसा सिस्टम है जो स्ट्रक्चल पार्ट्स, हाइड्रोलिक्स, एनर्जी-अब्जोर्बिंग कॉम्पोनेंट्स, ब्रेक, पहियों और टायरों से बने होते हैं. लैंडिंग गियर का काम प्लेन को रनवे पर लैंड करवाते वक्त पड़ने वाले दबाव को अब्जोर्ब करना है. यही वजह है कि साउथ कोरिया में हुए इस हादसे में प्लेन को रनवे पर कंट्रोल नहीं किया जा सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: भारतमाला एक्सप्रेस वे पर CNG ट्रक में बना आग का गोला, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

Advertisement
Topics mentioned in this article