RBSE 10th and 12th Application Form Last Date: प्रदेश में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 2025 की 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज यानी 2 सितंबर आखिरी तारीख है. इससे पहले इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई थी, जो पहले 23 अगस्त थी. अब तक 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 2025 में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर चुके हैं.
2 सितंबर है आखिरी तारीख
RBSE की ऑफिशियल साइट पर जारी सूचना के मुताबिक सामान्य परीक्षा (नियमित और स्वयंपाठी) के लिए चालान जनरेट करने की तारीख 2 सितंबर है, जिसमें बैंक में शुल्क जमा कराने की तारीख 5 सितंबर तक रहेगी, जिसके बाद तारीख खत्म होने पर अतिरिक्त शुल्क के साथ 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा, जिसके लिए 13 सितंबर तक बैंक में शुल्क जमा होगा। इसके अलावा असाधारण शुल्क (केवल प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए) 27 सितंबर तक जिला मुख्यालय पर जमा होगा. इसका चालान 4 अक्टूबर तक जमा होगा. इसका आवेदन पत्र एवं चालान 18 सितम्बर तक सीधे नोडल बोर्ड कार्यालय में जमा किया जाएगा.
यह रहेगा शुल्क
वहीं परीक्षा शुल्क की बात करें तो रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए यह 600 रुपए एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा.
इन्हें नहीं देना होगा शुल्क
बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में कुछ ऐसे छात्र है जिन्हें विशेष छूट मिली है. इसमें सीडब्ल्यूएसएन, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, शहीदों के बच्चे या दिव्यांग सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क की राशि माफ कर दी गई है. लेकिन इन सभी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 50 रुपए टोकन शुल्क जमा कराना होगा.
यहां करें कान्टेक्ट
इससे संबंधित किसी बी प्रकार की जानकारी के लिए बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट फोन न0- 0145-2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 जारी किए है. जिनपर रजिस्ट्रेशन से लेकर चालान जमा करने तक किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है.