Airforce Agniveer: एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती का नोटिफकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल

Airforce Agniveer: अग्निवीर वायु सेना भर्ती का नोटिफकेशन जारी हो गया. अविवाहित युवक और युवतियां अप्लाई कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Airforce Agniveer: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती होने वाली है. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in  पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं. 

8 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 

सभी डिटेल पात्र उम्मीदवार 8 जुलाई से IAF अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है. परीक्ष 18 अक्टूबर को होगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपए फीस देना होगा. 

आवेदन                             8 जुलाई, 2024

आवेदन की लास्ट डेट          28 जुलाई, 2024

एग्जाम                             18 अक्तूबर, 2024

आवेदन फीस                    550 रुपये

आयु सीमा

  • 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. 
  • यदि कोई अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि पर ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए. 

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थियों को केंद्र, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए.